Spread the love

पुलिस व अन्य विभागों ने राष्ट्रीय एकता के लिए तहसील परिसर से नुमाइस मैदान तक किया मार्च

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत एकता, अखण्डता एवं भाईचारे का दिया संदेश

डी0एम0 महोदय व एस0पी0 महोदय द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का किया शुभारम्भ

बागेश्वर: भारत के लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पूर्व आज दिनांक 29.10.24 को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल विभाग बागेश्वर द्वारा 14 से 17 वर्ष तक के बालक व बालिका वर्ग हेतु जिला स्तरीय मैराथन रन फॉर यूनिटी (क्रॉस कंन्ट्री दौड) का आयोजन किया गया।

श्री आशीष भटगंई जिलाधिकारी महोदय व श्री चन्द्रशेखर धोडके पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा सयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया गया। उक्त दौड़ भागीरथी बाई पास से आरे बाईपास, कपकोट मोर्टरमार्ग होते हुए दारसौ पुल से वापस होते हुऐ डिग्री कालेज के गेट पर समाप्त हुयी जबकि महिला वर्ग में भागीरथी बाईपास से प्रारम्भ होकर आरे बाईपास, कपकोट मार्ग, आरे जू०हा०स्कूल से वापस होते हुए डिग्री कालेज के गेट पर समाप्त हुयी इस दौड में 150 पुरूष एवं 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमे उपजिलाधिकारी महोदया, पुलिस उपाधीक्षक महोदय, तहसीलदार महोदय, सूचना अधिकारी महोदय व युवा कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में तहसील परिसर से नुमाइस खेत तक एक मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, तहसील प्रशासन, एन0सी0सी0 के बालक, बालिकाओं, सरकारी विभाग के कर्मचारियों, होम गार्ड व पी0आर0डी0 के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारे और सामंजस्य की भावना को प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों ने एकता की भावना के प्रतीक के रूप में एक साथ मिलकर मार्च किया। जिसके माध्यम से सभी लोगों को आपस में एकता, अखण्डता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी।

 

 


Spread the love