पत्नी पर चढ़ा प्यार का ऐसा रंग… पति को पिलाई नशीली दवा, फिर घोंट दिया तौलिए से गला
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के रसख कॉलोनी बाबरखेड़ा मूलरूप से रामपुर के थाना शहजादनगर के ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा निवासी वाहन चालक नन्नूमल की 31 अक्टूबर की रात संदिग्ध मौत नहीं बल्कि सुनियोजित ढंग से हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है। मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने पति की हत्या की थी।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक महिला एक युवक के प्यार में थी और उसका पति प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था। प्यार के नशे में पत्नी ने बाधा बन रहे पति को प्रेमी संग मिलकर शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दी जब उसका पति बेहोश हो गया तो तौलिए से गला घोंट दिया। मृतक के बेटे वेदपाल ने बताया था कि उसके पिता प्रकाश पाइप फैक्टरी हरियावाला में चालक थे और किराए के कमरे में दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे। उसने पिता की हत्या का अंदेशा जताया था।
वेदपाल ने बताया था कि वारदात के अगले दिन जब वह सोकर उठा तो उसके पिता का शव घर में मिला था। उनकी नाक से खून निकल रहा था, जबकि शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नन्नूमल की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की इस दौरान नन्नूमल की पत्नी पर शक हुआ तो पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। पता चला कि वह मगरमउ धमौरा रामपुर में रहने वाले आतिफ के साथ बात करती है। वारदात की रात और अगले दिन भी उसने आतिफ से बात की थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने वारदात कबूल लिया। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कि नन्नूमल को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी और वह इसमें बाधा बन रहा था। हत्या के बाद उन्हें शव को ठिकाने लगाने का मौका ही नहीं मिल पाया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोनों आरोपियों को जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

