Spread the love

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई का संपन्न हुआ नुमाइशखेत, चौराशी में जिला अभ्यास वर्ग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई का सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नुमाइशखेत, चौराशी में जिला अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। यहां आयोजित अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास,कार्य पद्धति,परिसर कार्य,सैद्धांतिक भूमिका के विषय में विभिन्न सत्रों में कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की गई। जिला अभ्यास वर्ग में जिले की पांचों इकाइयों से सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया

वर्ग में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्रीय SFS संयोजक कमलेश भट्ट ने संगठनात्मक कार्य पद्धति की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास-विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद भारत ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है,राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर आज परिषद ABVP समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है।।

जिला संयोजक बबलू मेहरा ने आगामी कार्यक्रमों व छात्र संघ चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अनेक जानकारियां दी व बागेश्वर परिसर कार्यकारणी की नवीनतम दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें उमेश शाही को परिसर इकाई अध्यक्ष,शालू जोशी को परिसर मंत्री का दायित्व सौंपा गया।।

वर्ग में जिला सह संयोजक खजान टंगड़िया,मुकेश दानू,हरेंद्र दानू,भावना,विक्रम दानू,पंकज कुमार,दीपक दानू,लोकेंद्र धपोला,नितिन गुरुरानी,रोहित,मुन्ना बिष्ट,विवेक भट्ट,मुकुल शाही,मेघा भाकुनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Spread the love