Spread the love

कुंवारी गाँव के ग्रामीणों ने प्राकृतिक झील को पर्यटन विभाग से विकसित करने का ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख को सौंपा

विकास खण्ड कपकोट का अन्तिम गाँव कुंवारी है जो चमोली गढवाल से लगता है ! यहाँ पर वर्ष – 2018 की दैवीय आपदा से लगातार भू स्खल हो रहा है ! ग्रामीणों का विस्थापन भी भू – वैज्ञानिकों की सर्वे पश्चात गांव के ही खडीताल नामक स्थान पर करने की स्वीकृत मय विस्थापन की धनराशि शासन से इसी माह नवम्बर – 2024 में मिल चुकी है ।

कुंवारी गांव से लगातार हो रहे भू – स्खलन से शम्भू नदी में लगभग 800 मी प्राकृत्तिक झील बनी है ! जिसका निरीक्षण करने के लिए प्रशासन की टीम दिनांक 15 -. 11 – 2024 को एसडीएम कपकोट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग , राजस्व विभाग और भू – वैज्ञानिक ने धरातलीय निरीक्षण किया और जल निकासी हेतु पर्याप्त व्यवस्था को देखा । साथ ही प्राकृतिक झील से सुचारु जल निकासी हेतु अतिरिक्त सफाई कर निकासी का थोडा क्षेत्रफल बढाने को कहा ! टीम के सदस्यो ने बताया की झील के दोनो ओर पक्की चट्टानें है जिससे भविष्य में कोई खतरा नही है क्योंकि उसके आस पास कोई गाँव भी नही है । और इस 800 मी . की झील में मात्र 45 से 60 मी. में कुंवारी गॉव से जो भू – स्खलन वाली मिट्टी लगातार गिर रही है उसका भी शीघ्र ही आंगणन तैयार कर ट्रीटमेंण्ट किया जायेगा ।

प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी मांग जन – हित में जायज है । प्राकृतिक झील को पर्यटन विभाग से विकसित करने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा , लोकल फॉर वोकल में मिलट्स (मोटा अनाज ) जो कि यहाँ जैविक उत्पादन होता है उसको बढावा मिलेगा ! एनआरएलएम महिला समूहो के उत्पादन विक्रय के साथ ही होम – स्टे बढने से स्वरोजगार मिलेगा ! और ये क्षेत्र चमोली गढवाल से लगता है तो यहाँ से विश्व स्तरीय ट्रैकिंग दल जो चमोली के वेदनी बुग्याल से विश्व प्रसिद्ध पिण्डारी ग्लेशियर ब सुन्दरढूंगा ग्लेशियर आते है उनको भी आर्कषित करेगा।

साथ ही इसी के तलहटी से मा. मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत कुंवरगढ ( चमोली गढवाल – कुमाँऊ ) से बद्रीनाथ धाम हेतु मोटर पुल ( शम्भु नदी में ) सहित मोटर मार्ग की घोषणा का कार्य शासन से वित्तीय स्वीकृत हेतु प्रगति में है तो भविष्य में मोटर मार्ग बनने पर जो बागेश्वर से कुमाँऊ के श्रद्धालुओ हेतु बद्रीनाथ घाम का मार्ग बहुत शार्ट होगा । तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर यह क्षेत्र धर्मस पर्यटन को भी बढावा मिलेगा ! जिससे ग्रामीणों को स्वरोजगार मिलने से उनका आर्थिक स्तर भी बढ़ेगा ! ज्ञापन सौपने वालों में प्रधान प्रतिनिधि श्री खीम सिंह दानू , श्री वीरेन्द् सिंह , खुशाल राम , महेन्द्र सिंह , केशर सिंह आदि थे !


Spread the love