Spread the love

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी कपकोट बागेश्वर में हुआ एक दिवसीय विधालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी कपकोट बागेश्वर मे NDRF पंद्रहवी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली गदरपुर उधम सिह नगर द्वारा एक दिवसीय विधालय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया NDRF के इंस्पैक्टर दीपक कठायत और उनके टीम ने छात्र छात्राओ अधयापको को आपदा की विस्तृत जानकारी के साथ साथ आपदा के दौरान बचाव एव राहत के तरिके सिखाये गये और विधालय को आपदा राहत किट की सामग्री भी उपलब्ध करायी गई।

इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन प्रकाश आर्या ने NDRF की टीम की सराहना की और इस अवसर पर भाषकर जोशी, गोकूल देव, विनोद नेगी ,चन्दन सिह, गुजंन, आरती भट्ट, पुनम वाल्मिकी, मोहन सिह टाकुली, गुरूनाम सिह,केशर सिह, मानुली देवी आदि लोग उपस्थित थे।


Spread the love