डिवाइडर से टकराई कार, हल्द्वानी गैस गोदाम चौराहा
युवक के मुंह में गंभीर चोट
अभी-अभी गैस गोदाम चौराहा गगन स्वीट्स के सामने डिवाइडर से कार टकरा गई कार को कुंदन सिंह नामक व्यक्ति चला रहा था। साथ में बैठे हुए नवीन सक्सेना को मुख में गंभीर चोट आई है । कार नंबर Uk04-L-6631 जो हल्द्वानी से कुसुमखेड़ा की तरफ आ रही थी कार डिवाइडर से टकरा गयी कार इतनी तेजी से डिवाइडर से टकराई की आवाज सुन वहां पर राहगिरी की भीड़ लग गई। पुलिस और एंबुलेंस को इतला कर दी गई।