Spread the love

*फायर टीम बागेश्वर द्वारा फायर वॉलेंटियर को दिया गया अग्नि सुरक्षा नियंत्रण सम्बन्धी प्रशिक्षण*

श्री चन्द्रशेखर घोडके, एस0पी0 बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को *जागरूकता अभियान* चलाने को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में वन विभाग एवं द हंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वन प्रभाग बागेश्वर में , ग्रामीण स्तर पर चयनित वॉलेंटियर फायर फाइटर को वनाग्नि नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में आज दिनांक 28/11/2024 को फायर यूनिट बागेश्वर द्वारा विभिन्न गावों के स्वयंसेवी प्रतिभागियों को अग्नि– सुरक्षा के विषय में विभिन्न प्रकार के आगो का (वर्गीकरण) तथा उन आगो को बुझाने हेतु अलग –अलग प्रकार के फायर उपकरणों के प्रयोग तथा संचालन के बारे में जानकारी दी गई एवं कृत्रिम आग लगाकर आग बुझाने का डेमो दिया गया। अग्नि– सुरक्षा की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।


Spread the love