नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टला, कार डिवाइडर से टकराकर खाई की ओर लटक गई
नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तल्लीताल निवासी नरेंद्र साह की कार ताकुला के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खाई की ओर लटक गई। गनीमत रही कि वाहन सवार बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र साह हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे, तभी ताकुला के समीप उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकराते हुए खाई में गिरने के कगार पर पहुंच गई।
राहगीरों की सतर्कता से वाहन सवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना की सूचना मिलने पर एसओ रमेश बोरा ने बताया कि कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बाद में क्रेन की मदद से कार को खाई से निकाल लिया गया।
यह घटना एक बड़ा हादसा टलने का उदाहरण बन गई, और वाहन सवार की जान बचाने में राहगीरों की मदद सराहनीय रही।