हल्द्वानी : लैंड फ्रॉड मामले में दीपांशु बेलवाल की पेशी, आयुक्त ने दिए अहम निर्देश
30 नवंबर 2024, हल्द्वानी: गौलापार सुंदरपुर में लैंड फ्रॉड के आरोप में पकड़े गए दीपांशु बेलवाल को कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर पुलिस ने आज आयुक्त के कैंप कार्यालय में पेश किया।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब पिछले महीने गौलापार सुंदरपुर बेलवाल गांव के कई लोगों ने लैंड फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दीपांशु बेलवाल को आयुक्त कार्यालय में पेशी के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेशी में शामिल नहीं हुए थे।
आज जब पुलिस ने उसे आयुक्त कार्यालय में पेश किया, तो आयुक्त दीपक रावत ने उसे निर्देश दिया कि वह एक सप्ताह के भीतर पीड़ितों से ली गई रकम वापस करें और फिर एक सप्ताह में पुनः आयुक्त कार्यालय में पेश हो।
कमिश्नर ने यह भी कहा कि यदि दीपांशु बेलवाल ने समय पर रकम वापस नहीं की, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।