अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य कर,आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करें- मुख्यमंत्री
नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी
नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत पेयजल, सीवरेज व गैस पाईप लाईन निर्माण में खुदी सड़कों को शीघ्र ठीक करने हेतु शीघ्र ही धनराशि जारी की जाएगी
खुदी हुई सड़कों के साथ ही पेयजल व विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाय,आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें-मुख्यमंत्री धामी
उपभोक्ताओं के अधिक विद्युत बिलों के भुगतान की समस्याओं के समाधान हेतु जिले के विभिन्न स्थानों में विद्युत विभाग शिविर लगाकर समस्या का शीघ्र समाधान करें,शिविरों का स्थान निर्धारण हेतु क्षेत्रीय विधायकों के साथ वार्ता कर लें अधिकारी
आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिले,उन्हें आवागमन सुगम मिले, इस हेतु चौड़ी सड़कें हो,नगर निगम अंतर्गत विकास कार्यों हेतु खुदी हुई सड़कों को यथाशीघ्र ठीक किया जाय
हल्द्वानी नगर में किए जा रहे पेयजल,सीवरेज एवं गैस पाईप लाईन का कार्य जो अभी गतिमान है उसे यथाशीघ्र पूर्ण कराएं।जिले में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं यहां मिले,इसका विशेष ध्यान रखा जाय
हल्द्वानी नगर में भारत मंडपम की तर्ज पर एक बहुउद्देशी भवन का निर्माण हो,जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक सेमिनार आदि कार्यक्रम आयोजित हों,जिसका सरकारी,गैरसरकारी गतिविधियों के साथ ही आम लोगों को मिले- मुख्यमंत्री
हल्द्वानी: एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग,ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हल्द्वानी शहर के सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान उन्होंने पेयजल विभाग व विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हों,जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न मिले इसका ध्यान अधिकारी रखें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि नगर अंतर्गत एडीबी परियोजनान्तर्गत सीवरेज एवं पेयजल लाइन का निर्माण गतिमान है,विभिन्न कार्य पूर्ण हो गए हैं।अनेक कार्यों को पूर्ण करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अवगत कराया कि इन 31 सड़कें जो इन कार्यों से क्षतिग्रस्त हो गई थी उनमें सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य होना है,इस हेतु विकास प्राधिकरण से 12.5 करोड़ की धनराशि से कार्य कराए गए अवशेष कार्यों हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।इसके अतिरिक्त लालकुंआ क्षेत्र में जलजीवन मिशन के कार्यों से खुदी हुई सड़कों में डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि हल्द्वानी में नमो भवन निर्माण जो 2200 करोड़ रुपये से निर्मित होना है,इस हेतु शासन में टीएसी हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
नगर अंतर्गत नरीमन चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है उससे आगे रानीबाग, गुलाब घाटी में सड़क चौड़ीकरण व पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य होना है जिस हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आपदा के दौरान देवखड़ी नाले से होने वाली क्षति को कम करने व उसके ट्रीटमेंट हेतु भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
उक्त प्रस्तावों के संबंध में मुख्यमंत्री ने मौके पर से ही सचिव वित्त उत्तराखंड शासन को दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र ही धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक विद्युत बिल देने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को तत्काल इन क्षेत्रों में कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान व निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जंगली जानवरों विशेष रूप गुलदार के हमले से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी बात रखी,इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,दीपक मेहरा,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,विधायक बंशीधर भगत,सरिता आर्या,राम सिंह कैड़ा,निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,निवर्तमान मेहर डॉ जोगेन्दर सिंह रौतेला, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत,डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत,जिलाधिकारी वंदना सिंह, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।