मानसिक दिव्यांग से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी पहुचें सलाखों के पीछे
हल्द्वानी। मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की घटना को अन्जाम देने वाला एक पिकअप चालक और दूसरा ई- रिक्शा चालक है। दोनों आरोपी दुष्कर्म करने के बाद दूसरे दिन पीड़िता को बरेली रोड पर छोड़कर फरार हो गए।
मामले के अनुसार मुखानी क्षेत्र निवासी मानसिक रूप से कमजोर युवती, 26 नवंबर की दोपहर रास्ता भटक गई। शाम तक युवती के घर नहीं पहुचने पर परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 29 नवंबर की शाम युवती को धान मिल के पास से बरामद कर लिया।
घर पहुचने पर युवती द्वारा इस बीच घटी घटना की जानकारी अपनी माँ को बताई। जिसके बाद माँ द्वारा उक्त जानकारी पुलिस को दे दी गयी। घटना का पता लगने के बाद पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी पुलिस ने इस मामले में राजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी रवि साहू पुत्र सूरज प्रसाद साहू व कठोगन खागा फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी लवलेश पुत्र छोटे बाबू सिंह को गिरफ्तार किया है। लवलेश वर्तमान में धान मिल बरेली रोड में रहता है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1), 64(2), 87, 115 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को रवि साहू युवती को आरटीओ रोड से ई-रिक्शा में बैठाकर लाया। इसके बाद वह उसे मंडी अपने दोस्त लवलेश के पास ले गया। बच्चों को ट्यूशन के लेकर जाने की वजह से वह युवती को लवलेश के पास छोड़ गया और शाम लगभग सात बजे वापस मंडी आ गया जहां दोनों ने शराब पी। इसके बाद मंडी में पिकअप के अंदर ही दुष्कर्म किया। बाद में लवलेश पिकअप लेकर घर चेले गया। लवलेश ने बताया कि यहां भी उन्होंने पिकअप में ही दुष्कर्म किया। रवि अपने घर चले गया और लवलेश ने युवती को रात में ही पिकअप में सुला दिया। 27 नवंबर को लवलेश ने युवती को रवि को सौंप दिया और रवि ने युवती को बरेली रोड़ पर उतार दिया।