हल्द्वानी: एडीबी द्वारा पेयजल और सीवर लाइनों के कार्यों का आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा किए जा रहे पेयजल और सीवर लाइनों के कार्यों का आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों के संदर्भ में कहा कि जो सड़कें पेयजल और सीवर लाइनों के लिए खोदी गई हैं, उनकी मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से की जाए और पुनः स्थापित किया जाए।
आयुक्त ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में सड़क खोदी गई है, उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए। उन्होंने शनिबाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर और पंनचक्की क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जहां पेयजल और सीवर लाइनों का काम चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि पेयजल और सीवर लाइनों की गुणवत्ता संतोषजनक है। उन्होंने एडीबी अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइनों की टेस्टिंग होनी है, उन्हें शीघ्रता से टेस्ट किया जाए और मार्ग की मरम्मत की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए। भगवानपुर में पेयजल लाइन की लूप टेस्टिंग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल लाइनों का कार्य मानकों के अनुसार किया गया है, जिस पर वे संतुष्ट हैं।
आयुक्त ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता को सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नीलियम कालोनी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।