परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही: 10 ऑटो सहित 11 वाहन सीज
हल्द्वानी, 2 दिसंबर: आज परिवहन विभाग ने अपनी प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 36 वाहनों का चालान किया और 11 वाहनों को सीज किया। यह कार्रवाई हल्द्वानी नगर क्षेत्र में परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद सिंह के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत की गई।
इस दौरान बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, मोटरसाइकिल समेत 36 वाहनों के सीटबेल्ट, हेलमेट, ड्रेस, रिफ्लेक्टर, टैक्स, फिटनेस, परमिट जैसे जरूरी दस्तावेजों और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान किए गए। साथ ही, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने और सत्यापन न कराने पर 10 ऑटो वाहनों तथा दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर एक ट्रक को सीज कर दिया गया।
इस चेकिंग अभियान में सहायक उप निरीक्षक श्री राम चंद्र, श्री चंदन सुप्याल, श्री चंदन ढेला, श्री अरविंद ह्यांकि, पुष्कर आदि उपस्थित रहे।
यह अभियान यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया था, ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को कम किया जा सके।
