Spread the love

“परिवहन विभाग ने किया 53 वाहनों का चालान, 26 ई-रिक्शा सीज, चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई”

हल्द्वानी:  आज परिवहन विभाग ने प्रवर्तन कार्रवाई के तहत 53 वाहनों के खिलाफ नियम उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की। इसमें कर, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर नंबर प्लेट, हेलमेट और परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले मोटरसाइकिल, टैक्सी, मैक्सी और भारी वाहनों को शामिल किया गया। इसके अलावा, नेशनल और स्टेट हाईवे पर नियम विरुद्ध संचालन करने के आरोप में 26 ई-रिक्शा वाहनों को सीज किया गया।

यह चेकिंग अभियान नैनीताल-लालकुआं और नैनीताल-कालाढूंगी मार्गों पर चलाया गया। अभियान का नेतृत्व परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद सिंह ने किया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक श्री रामचंद्र, श्री गिरीश कांडपाल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक श्री चंदन सुप्याल, श्री चंदन देला, श्री अरविंद ह्यांकि और श्री गोदान सिंह भी शामिल रहे।

4o mini

Spread the love