“बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए, देखिये किस को मिली कहा की जिम्मेदारी”
बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है और प्रत्येक नगर निकाय के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में इन प्रभारियों को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी दी गई है।
इन प्रभारियों को स्थानीय नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करना होगा और चुनाव के दौरान सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। बीजेपी ने नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के लिए महेंद्र सिंह नेगी को प्रदेश महासचिव किसान मोर्चा और कमल नयन जोशी को प्रदेश कार्यकारी सदस्य के रूप में प्रभारी नियुक्त किया है। इन नेताओं को चुनावी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।