जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नगर निकायों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की, ईओ को दी कड़ी चेतावनी
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में नगर निकायों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण में धीमी प्रगति को लेकर नगर निकायों के ईओ को कड़ी फटकार लगाई और इस माह के अंत तक अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में गरीब और वंचित परिवारों के लिए पीएम आवास योजना के तहत निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए, ताकि उन्हें आधारभूत सुविधाओं के साथ जीवन स्तर में सुधार मिल सके। उन्होंने स्वच्छता पर भी जोर दिया और सभी ईओ को नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने तथा ठोस कूड़े का उचित निस्तारण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर पालिका बागेश्वर में 440, नगर पंचायत कपकोट में 211 और नगर पंचायत गरुड़ में 8 पीएम आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गई। बैठक में नगर निकायों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।