बागेश्वर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
देहरादून, 05 दिसंबर 2024: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में बागेश्वर जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसम्बर से 15 जनवरी 2025 तक देहरादून में किया जा रहा है, जिसमें बागेश्वर से विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अण्डर-20 बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स की ऊँचीकूद खेल विधा में प्रिया बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, बालिकाओं की हैण्डबाल प्रतियोगिता में जनपद की टीम ने तृतीय स्थान, फुटबाल खेल विधा में तृतीय स्थान तथा बाक्सिंग खेल विधा में काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी आशीष भटगांई सहित जनपदवासियों और खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों और टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बागेश्वर के खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम गर्व से ऊँचा कर रहे हैं।