Spread the love

गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य के लिए यातायात डायवर्जन, जनता से सहयोग की अपील

आगामी दिनों में गोमती पुल के मरम्मत व रखरखाव कार्य की शुरुआत होने वाली है, जिसके तहत यातायात में परिवर्तन किया जाएगा। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन प्वाइंट तैयार किए गए हैं, और जनता से अपील की गई है कि वे यातायात के नियमों का पालन करते हुए बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट का पूरी तरह से सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के निर्देश पर, पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकित कण्डारी ने आज 06 दिसम्बर 2024 को कोतवाली बागेश्वर में यातायात पुलिस और कोतवाली बागेश्वर पुलिस के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में आगामी गोमती पुल के मरम्मत कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने जनता और व्यापार मंडल के सदस्यों को निर्देशित किया कि वे अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन एसबीआई तिराहे से विवेक होटल तक सड़क के किनारे और अपनी दुकानों के आगे न खड़ा करें, ताकि यातायात की समस्या न हो।

गोमती पुल के मरम्मत कार्य के दौरान बागेश्वर की जनता से सहयोग की अपील की गई है।

गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य के दौरान वाहन रूट प्लान:

  1. शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों और टैक्सी वाहनों (अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर) को मरम्मत कार्य की समाप्ति तक पूर्ण रूप से वर्जित किया जाएगा।
  2. टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टैंड से नगर की ओर प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
  3. अल्मोड़ा ताकुला रोड से आने वाले समस्त वाहन जो गरुड रोड जाना चाहते हैं, वे मांग का धारा से विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज से जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए द्यांगड से जाएंगे।
  4. अल्मोड़ा ताकुला रोड से कपकोट रोड / काण्डा रोड / मण्डलसेरा जाने वाले समस्त वाहन विलोना बाईपास होते हुए पुराना ARTO से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  5. कपकोट रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको द्यांगड गरुड रोड जाना है, वे आरे बाईपास होते हुए द्यांगड से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  6. पिथौरागढ़ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोड़ा / ताकुला रोड जाना है, वे पुराना ARTO से चन्डिका रोड होते हुए बिलौना बाईपास जाएंगे।
  7. पिथौरागढ़ काण्डा रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको गरुड रोड जाना है, वे भागीरथी बाईपास से आरे बाईपास होते हुए द्यांगड/गरुड जाएंगे।
  8. गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको हल्द्वानी / अल्मोड़ा / ताकुला रोड जाना है, वे जजी (नदी गांव) बाईपास होते हुए विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज से मांग का धारा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  9. गरुड रोड से आने वाले समस्त वाहन जिनको कपकोट रोड / काण्डा रोड / मण्डलसेरा / पिथौरागढ़/काण्डा रोड जाना है, वे आरे बाईपास/मण्डलसेरा बाईपास से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

समय-समय पर अन्य आवश्यक सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी। कृपया सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।


Spread the love