Spread the love

काठगोदाम पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशे की तस्करी कर रहे 02 युवकों को 1.104 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस गठित टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान दिनांक 10.12.2024 को अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से बरामद 650 ग्राम अवैध चरस व नितेश कुमार के कब्जे से बरामद 454 ग्राम अवैध चरस कुल 1.104 किग्रा अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 AJ 5177 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR  NO-129/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी-
1-पवन कुमार पुत्र दीवान राम निवासी निकट हरदा चौराहा, जवाहरज्योति दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 23 वर्ष
2-नितेश कुमार पुत्र रघु कुमार आर्या निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम नैनीताल उम्र 25 वर्ष

Spread the love