रामगढ़ ब्लॉक के कई गांवों में बाघ के आतंक ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है, जहां कई बकरियों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। इस स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ब्लॉक के प्रत्येक गांव में सार्वजनिक स्थानों पर स्टील लाइट लगाई जाए ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक से रात के समय आवाजाही में खतरा बढ़ गया है। स्टील लाइट लगाने से रात में ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और सुरक्षा का एहसास होगा। इस ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ कुमार, पंकज कुमार और अन्य लोग भी शामिल रहे।