Spread the love

रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्टील लाइट लगाने की मांग

रामगढ़ ब्लॉक के कई गांवों में बाघ के आतंक ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है, जहां कई बकरियों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। इस स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ब्लॉक के प्रत्येक गांव में सार्वजनिक स्थानों पर स्टील लाइट लगाई जाए ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक से रात के समय आवाजाही में खतरा बढ़ गया है। स्टील लाइट लगाने से रात में ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और सुरक्षा का एहसास होगा। इस ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता ऋषभ कुमार, पंकज कुमार और अन्य लोग भी शामिल रहे।


Spread the love