महिला के साथ गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की नियत से गला दबाने वाले अभियुक्त को थाना कपकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांकः 17-12-2024 को वादिनी द्वारा थाना कपकोट में एक तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 16- 12-2024 की रात 11:00 बजे अभियुक्त गोविंद मर्तोलिया द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे साथ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में धारा 109, 352, 74 ,333, बी0एन0एस0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक: 18-12-2024 को अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त – गोविंद सिंह मर्तोलिया पुत्र नन्दन सिंह निवासी ग्राम तिमलाबगड़ (चीराबगड़) थाना कपकोट उम्र 24 वर्ष।