Spread the love

अल्मोड़ा में कांग्रेस में मची घमासान: मेयर पद को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी, बिट्टू कर्नाटक ने उठाया विरोध

अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेयर पद के लिए पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं और अन्य बाहरी दावेदारों की दावेदारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। महिला कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि पार्टी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने की तैयारी कर रही है, जबकि स्थानीय महिला कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

इसी बीच, पूर्व दर्जा मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने साफ तौर पर कहा है कि यदि पार्टी महिला कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करके पैराशूट के जरिए किसी बाहरी प्रत्याशी को टिकट देती है, तो वह बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगी। कर्नाटक ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को पहले ही पार्टी आलाकमान तक पहुंचाया है और यदि समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हुआ, तो वह अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगी।

इसके बाद, उनके कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है। कर्नाटक ने बताया कि पहले महिलाएं, फिर युवाओं और अगले दिन वरिष्ठ जनों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि सभी की राय से एक साझा निर्णय लिया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हुआ, तो वह किसी भी हद तक जा सकती हैं और पार्टी को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराएंगी।

नगर निगम चुनाव में मेयर पद को लेकर कांग्रेस में चल रही इस घमासान के बीच बिट्टू कर्नाटक ने कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने की बात की है और उनका कहना है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए।


Spread the love