बागेश्वर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, कौशल विकास योजनाओं की जानकारी दी गई
19 दिसंबर 2024 को ग्रामसभा चमड़थल के प्राथमिक विद्यालय में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन श्री जयेन्द्र सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री नरेन्द्र दत्त के मार्गदर्शन में, उपस्थित लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, साईबर क्राईम, इंटरनेट और सोशल मीडिया फ्रॉड्स/स्कैम, नशे एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, नालसा हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा एवं सालसा वेब पोर्टल, बाल विवाह, निःशुल्क कानूनी सहायता और नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा) योजना 2015 पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में मत्स्य विभाग, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जिला उद्योग विभाग, पशुचिकित्सा विभाग एवं उरेडा से आए अधिकारियों ने भी अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
यह शिविर समुदाय में कानूनी जागरूकता फैलाने और रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।