Spread the love

उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर, हल्द्वानी में 26 दिसम्बर को मशाल यात्रा का आयोजन

हल्द्वानी, 15 दिसंबर। उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हल्द्वानी में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के लिए रवाना होगी, जिसे भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हल्द्वानी के कैंप कार्यालय में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी का निर्देश
जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे राज्य में हो रहा है, और हल्द्वानी में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि वे आपसी समन्वय से काम करें ताकि यह आयोजन सफलता के साथ सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक सभी खेल मैदानों और संबंधित स्थलों पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया।

खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और माहौल मुहैया कराया जाए। सभी खेल प्रतियोगिताओं के लिए संबंधित खेलों के मैदानों पर ट्रायल मैच आयोजित किए जाएं ताकि किसी भी कमी को समय रहते ठीक किया जा सके। इसके साथ ही, खेलों से जुड़े खिलाड़ियों से फीडबैक लेकर मैदानों में सुधार किया जाए।

सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी तकनीकी कार्यों की पूर्व में जांच की जाए। उन्होंने आयोजन स्थल पर 24×7 कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम, अग्निशमन टीम और वालंटियर टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, आयोजन के दौरान हैली एम्बुलेंस की तैनाती भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

पेयजल और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
सभी आयोजन स्थलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने ओवरहेड पेयजल टैंक का निर्माण शीघ्र पूरा करने और अतिरिक्त पेयजल टैंक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम और जिला पंचायत के कर्मियों की तैनाती की जाएगी और सड़क मार्गों पर सफाई और गड्ढा भराई के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

मशाल यात्रा का आयोजन
जिलाधिकारी ने 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से शुरू होने वाली मशाल यात्रा के आयोजन पर भी चर्चा की। गौलापार स्टेडियम से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर हल्द्वानी शहीद स्मारक स्थल तक पहुंचाया जाएगा, जहां से मिनी स्टेडियम तक पैदल मशाल दौड़ निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और छोलिया दलों की प्रस्तुति भी होगी।

प्रचार और सजावट
उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए नगर में होर्डिंग्स, फ्लैक्सी, और यूनीपोल जैसे प्रचार सामग्री लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, नगर को सजाने की बात भी कही ताकि यह आयोजन पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश भेज सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्टेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, आरटीओ गुरुदेव सिंह, उपनिदेशक खेल राशिका सिद्धिकी, डीएसओ निर्मला पंत और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love