देहरादून: आज महिला प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल मेजर संतोष भंडारी के कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी मातृशक्ति ने दल को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में उपस्थित लोगों ने दल के विकास और सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की।
बैठक में मेजर संतोष भंडारी के साथ शशि बागवाल, बिमला बहुगुणा, किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, दीप्ति, संगीता उनियाल, ऊषा रमोला, नैना लखेड़ा आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में दल की आगामी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।