Spread the love

हल्द्वानी में मां भवगती मंदिर में चोरी,ताले तोड़कर दानपेटी में रखी नकदी चोरी 

हल्द्वानी के कमलुवागांजा स्थित रिवर वैली कॉलोनी में मां भवगती मंदिर के दानपात्र से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बारे में पुलिस को सूचना और सीसीटीवी फुटेज देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय निवासी ने बताया कि शनिवार रात मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर चोरों ने दानपेटी में रखी नकदी चोरी कर ली, जिसमें 200 से 300 सिक्के भक्तों द्वारा चढ़ाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए फोटो और वीडियो भी भेजे गए थे।

सोबन सिंह ने यह भी बताया कि उसी रात मंदिर परिसर के पास एक मजदूर का बैग चोरी हुआ, जिसमें 15 से 16 हजार रुपये थे। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की अपील की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।


Spread the love