Spread the love

“डीसीआरबी और एएचटीयू द्वारा स्कूल में जागरुकता पाठशाला, छात्र-छात्राओं को नशे और अपराधों से बचाव के उपाय बताए”

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 23 दिसंबर 2024। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशों के तहत जनपद में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक श्री टीआर बगरेठा और प्रभारी एएचटीयू/महिला हेल्पलाइन उ0नि0 मीना रावत द्वारा रा0 उ0 मा0 वि0 बिलौना में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को नशे और बढ़ते अपराधों से बचाव के बारे में जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों, उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति, साइबर अपराधों से बचाव, बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराधों, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और अन्य अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि जागरूकता इन अपराधों से बचने का प्रभावी तरीका है।

इसके अलावा, सोशल मीडिया के सावधानी से उपयोग करने के बारे में भी बताया गया और उन्हें शादी या नौकरी के नाम पर किसी भी झांसे में ना आने की सलाह दी गई। विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें।

कार्यक्रम के अंत में जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी गई।


Spread the love