Spread the love

अगामी नगर निकाय चुनावों के मध्यनजर बागेश्वर पुलिस अलर्ट मोड पर।

जनपद बागेश्वर पुलिस आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके ने आज दिनांक 24 दिसंबर, 2024 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ चुनाव प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( VC) के माध्यम से गोष्ठी आयोजित कर निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

1️⃣पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को चुनावी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए सभी थाना प्रभारी स्वयं सड़कों पर निकलेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
2️⃣ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
3️⃣आगामी चुनावों के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर स्थित मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन स्थानों पर निष्पक्षता और सुरक्षा व्यवस्थित की जा सके, पुलिस अधिकारी उन स्थानों पर नियमित निगरानी करेंगे।
4️⃣चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली संवेदनशील सूचनाओं या मुद्दों पर अभिसूचना इकाई को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के दिए निर्देश।
5️⃣ अवैध शराब, अवैध शस्त्र तथा मादक पदार्थों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
6️⃣थाना क्षेत्र में रह रहे सभी लाइसेन्सी शस्त्रधारको के शस्त्रों को यथाशीघ्र जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
7️⃣समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाॉर्डरों/बैरियरों में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर सम्बन्धितों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिये गये।


Spread the love