Spread the love

देहरादून-चकराता ग्राम पंचायत क्वांसी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर

संवाददाता सीमा खेतवाल

देहरादून-चकराता क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत क्वांसी के राजकीय इंटर कॉलेज क्वांसी में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जन समस्याओं का समाधान और विभिन्न सरकारी योजनाओं व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान, पीएससी क्वांसी के चिकित्सा प्रभारी और एसडीएम को क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से 102 एंबुलेंस सेवा से क्वांसी से विकास नगर तक निशुल्क चेकअप सेवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा प्रभारी और एसडीएम ने भी क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान किया।

स्वास्थ्य शिविर में आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर निशा रावत, आशा फैसिलिटेटर, ने बताया कि उन्होंने महिलाओं के लिए खानपान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्टाल लगाए, जिससे महिलाओं को जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और समस्याओं के समाधान का भी प्रभावी माध्यम साबित हुआ।


Spread the love