हल्द्वानी: नए साल पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह का स्वच्छता अभियान, गंदगी करने वालों को लगाई फटकार
नए साल के मौके पर हल्द्वानी में जहां लोग जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटी हैं। शहर के वर्कशॉप लाइन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जब नगर आयुक्त ने गंदगी देखी, तो वह काफी नाराज हुईं और गंदगी करने वालों को कड़ी फटकार लगाई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर आयुक्त ने एक दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस गंदगी को तुरंत नहीं हटाया गया तो उसका 50 हजार रुपये का चालान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दो दुकानदारों के खिलाफ 10 हजार रुपये का चालान भी किया।
ऋचा सिंह ने कहा कि नगर निगम की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई रखें और अतिक्रमण न करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो नगर निगम खुद सड़क पर उतरकर कार्रवाई करेगा।
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि स्वच्छता और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और यह भी कहा कि उनकी टीम लगातार शहर में सफाई और अतिक्रमण पर ध्यान दे रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें नगर आयुक्त की सख्ती और उनका कड़ा रुख साफ नजर आ रहा है।
