बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जनपद बागेश्वर में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशों के अनुपालन में और पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में, बागेश्वर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है।
आज दिनांक 05.01.2025 को, SOG/ANTF पुलिस टीम ने कोतवाली बागेश्वर क्षेत्र में बायपास रोड नीलेश्वर तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पंकज कुमार उर्फ अनार (उम्र 20 वर्ष), निवासी कठायतवाड़ा, को रोका। जांच के दौरान उसके पास से 03.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
इस पर पंकज कुमार उर्फ अनार के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0-02/25 के तहत धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। स्मैक तस्करी करने वाले इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
