Spread the love

बागेश्वर में युवक पूजा के दौरान तेल की कढ़ाई में गिरा, कमर से नीचे का हिस्सा जलने से अस्पताल में भर्ती

रिपोर्टर: सीमा खेतवाल

बागेश्वर के नान कन्यालीकोट में एक युवक तेल की कढ़ाई में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। युवक को तुंरत परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया।

परिजनों के अनुसार, युवक अपने गांव नान कन्यालीकोट में पूजा में पुड़ी बना रहा था। अचानक वह तेल की कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसका कमर से नीचे का हिस्सा जल गया।

चिकित्सकों ने युवक का उपचार शुरू कर दिया है और वह फिलहाल निगरानी में है। घटना के बाद से युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से सक्रिय है।


Spread the love