बागेश्वर में गाय के बछड़े को नाली से सुरक्षित बाहर निकाला, अग्निशमन टीम ने किया रेस्क्यू
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 13 जनवरी 2025: आज बागेश्वर नगर क्षेत्र के कट्ठायतबाड़ा स्थित डिग्री कॉलेज रोड के समीप एक नाली में गाय का बछड़ा फंस गया। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र की फायर रेस्क्यू यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बछड़े को सकुशल नाली से बाहर निकाल लिया।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, श्री जी. एस. रावत के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर रस्सी का सहारा लेकर बछड़े को सुरक्षित रूप से नाली से बाहर निकाला। इसके बाद बछड़े को सड़क तक पहुंचाया गया और गायों के साथ छोड़ दिया गया।
इस रेस्क्यू कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया, और इस कार्य में कुल 15 से 20 मिनट का समय लगा। इस दौरान गाय को किसी प्रकार की कोई चोट या क्षति नहीं पहुंची।
रेस्क्यू कार्य में फायर यूनिट के सदस्य – लीड फायरमैन गणेश चंद्र, चालक चंद्र प्रकाश, फायरमैन आनंद सिंह, फायरमैन सोहन लाल, फायर वुमन हिना और फायर वुमन पूजा शामिल थे।
अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए इस त्वरित और कुशल रेस्क्यू कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
