पुरानी आई टी आई बरेली रोड में शिफ्ट होगी तहसील,रजिस्टर कार्यालय
हल्द्वानी नैनीताल तहसील, रजिस्टर कार्यालय और रोडवेज बस अड्डा का पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एडीबी ने इस डीपीआर पर मोहर लगा दी है। 405 करोड रुपए का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। अब शासन की अनुमति मिलना शेष रह गया है। शासन की अनुमति मिलते ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। एडीपी की ओर से हल्द्वानी नगर निगम को 2200 करोड रुपए दिए गए थे इसमें से 405 करोड रुपए द्वारा नैनीताल रोड स्थित तहसील के बहुउद्देशीय भवन बनाए जाने का प्रावधान रखा गया था। इसमें सभी सरकारी विभागों के कार्यालय, रोडवेज बस अड्डा, पार्किंग आदि बनाए जाने हैं। कार्य शुरू होने के बाद तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय पुरानी आईटीआई शिल्पी मार्ट बरेली रोड में शिफ्ट हो जाएंगे। जिसमें वकीलों के लिए तीन टिन शेड चेंबर बनाए जायेंगे। रोडवेज बसों का संचालन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से होगा। कार्य शुरू होने के बाद बहुउद्देशीय भवन बनने में 3 साल का समय लग सकता है
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी और एडीबी के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।

