Spread the love

बहू के अवैध संबंध का विरोध सास को पड़ा महंगा,प्रेमी संग की सास की हत्या

थलीसैंण (पौड़ी) : थलीसैंण में रविवार को एक महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली, जिसे लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि थलीसैंण के वार्ड नंबर 04 में एक महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष थलीसैंण और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे, जहां महिला के शव का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल और शव की स्थिति को देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।

इस संदिग्ध मौत के बाद थाना थलीसैंण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी पौड़ी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की। जांच में सामने आया कि थलीसैंण में 55 वर्षीय महिला की हत्या अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उसकी ही बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। महिला ने बहू के प्रेमी को उसके कमरे से निकलते देखकर शोर मचा दिया था। इस पर दोनों आरोपितों ने गला दबाने के बाद उनके सिर पर ईंट से वार कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या का पर्दाफाश कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू थलीसेण थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि रविवार दोपहर थलीसैंण के वार्ड-दो में रहने वाली सुरेशी देवी (SS) पत्नी स्व. भक्त लाल की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया तो महिला के सिर पर चोट के निशान मिले। इसे देखते हुए मृतका के बेटे सर्वेश्वर प्रसाद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अंजली ने बताया कि 12 जनवरी को उसका जन्मदिन था। प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए दीपक 11 जनवरी की रात उसके घर आया। तड़के तीन बजे वह अपने घर जाने के लिए अंजली के कमरे से निकला तो सुरेशी ने देख लिया और उसे पकड़कर शोर मचाने लगीं। सुरेशी का मुंह बंद कर अंजली और दीपक उन्हें कमरे में खींच ले गए। वहां दोनों ने पहले उनका गला दबाया और फिर दीपक ने ईट से सुरेशी के सिर पर वार कर दिया। सुरेशी ने पहले भी दीपक और अंजली को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उन्होंने बहू को समझाया भी, मगर वह नहीं मानी।


Spread the love