राजस्थान के बालाजी धाम में देहरादून के परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मौत
राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के निकट स्थित एक धर्मशाला में देहरादून के एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए हैं। मृतकों में एक दंपती, उनका पुत्र और पुत्री शामिल हैं। यह घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है। मृतकों के शव रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे नंबर 119 में पड़े मिले।
यह परिवार देहरादून से बालाजी दर्शनों के लिए राजस्थान आया था। सफाई कर्मचारी ने कमरे में दो लोगों को बेड पर और दो को जमीन पर पड़े हुए देखा, इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के मुंह से झाग निकलने के कारण पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है, हालांकि जहर खुरानी गिरोह के संलिप्तता का शक भी जताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्र नितिन उपाध्याय और पुत्री नीलम उपाध्याय के रूप में हुई है। नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम करते थे, जबकि उनके पिता एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नीलम की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह मायके में ही रहती थी।
पुलिस मामले की जांच दोनों पहलुओं से—आत्महत्या और हत्या—करेगी, और मामले में कोई भी साक्ष्य सामने आने पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। देहरादून पुलिस को राजस्थान पुलिस ने मृतकों की पहचान और घटनास्थल की जानकारी दी है।
