सिडकुल थाना क्षेत्र में प्रेमिका के कारण युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक से एक दोस्त की प्रेमिका के संबंध हो गए थे। इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या का ताना-बाना बुन दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शव को बरामद कर हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोटे में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। सिडकुल थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक युवक विनीत (24) की उसके तीन दोस्तों ने प्रेमिका के संबंधों को लेकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, शराब की बोतल, मोबाइल की बैटरी समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने 15 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र विनीत 12 जनवरी को शाम को सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में उसके तीन दोस्त उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। इसके बाद विनीत का मोबाइल फोन बंद मिला और वह घर वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और एसओ मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम ने मामले की गहरी पड़ताल की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि विनीत के तीन दोस्तों में से एक दोस्त अंकुश ने विनीत का मोबाइल फोन लिया था, जिससे उसने उसकी प्रेमिका से बातचीत शुरू की। बाद में प्रेमिका से ब्रेकअप के कारण आरोपियों ने विनीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
15 जनवरी को आरोपी अंकुश, सचिन और जॉनी उर्फ अनंत ने मिलकर विनीत को शराब पिलाने के बहाने एक सुनसान स्थान पर ले गए। वहां, नशे की हालत में विनीत का गला चाकू से रेत दिया। हत्या के बाद, आरोपियों ने विनीत का मोबाइल तोड़कर उसकी सिम कार्ड को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर शव को बरामद किया और घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक, शराब की बोतल, खाने के पैकेट, मोबाइल की बैटरी का टूटा हुआ टुकड़ा, मृतक की चप्पल और अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी और मृतक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे और सभी एक ही बिरादरी से थे। इसके अलावा, आरोपी अंकुश ने अपने फोन से करीब 800 रुपये गूगल पे के जरिए शराब की बोतल खरीदी थी और फिर आरोपियों ने विनीत की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अब प्रेमिका के बयान दर्ज कर रही है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

