भीमताल झील में कूदने का प्रयास करने वाली युवती को पुलिस ने बचाया, काउंसलिंग के बाद परिजनों के हवाले किया
भीमताल, 17 जनवरी 2025: पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान देखा कि एक युवती जो भीमताल झील के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ी थी, अचानक पेड़ से झील में कूद गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रस्सी की सहायता से युवती को झील से सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके बाद एक महिला पुलिस कर्मी को मौके पर भेजकर युवती को थाना भीमताल भिजवाया गया। थाने में युवती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसके पिता ने किसी बात पर उसे डांटा था, जिससे वह गुस्से में आकर घर से बाहर निकल आई और झील में कूदकर जान देने का प्रयास किया।
पुलिस ने युवती की काउंसलिंग की और उसे मानसिक संबल प्रदान किया। इसके बाद युवती को उसके परिजनों के पास भेज दिया गया, ताकि वह परिवार के साथ अपनी समस्याओं का समाधान कर सके। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी मार्गदर्शन दिया।
