Spread the love

नैनीताल –पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

नैना गांव पुल के पास पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । हादसे में घायल एक पर्यटक को गंभीर रूप से चोट आई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से पर्यटक को खाई से बाहर निकाला।

बुलंदशहर उप्र निवासी आशिंदर, सचिन, सुरेंद्र व नितिन नैनीताल घूमने के लिए आए थे। मंगलवार रात वह अपनी कार से नैनीताल से वापिस लौट रहे थे। अचानक नैना गांव के पुल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में सचिन को गंभीर चोट आई है। हादसा देख स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला।और ज्योलीकोट निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी भिजवा दिया गया है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज गुलाब कंबोज ने बताया कि घायल पर्यटक को वाहन में सवार अन्य तीन पर्यटक सुरक्षित हैं।


Spread the love