Spread the love

हल्द्वानी: आयुक्त दीपक रावत ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का लिया जायजा, 23 जनवरी तक काम पूरा करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी, 18 जनवरी 2025: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 17 जनवरी को हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिनी स्टेडियम, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, ट्रंचिंग ग्राउंड और रेलवे स्टेशन हल्द्वानी का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने 23 जनवरी तक सभी कामों को पूरा करने का आदेश देते हुए कहा कि वह 24 जनवरी को फिर से निरीक्षण करेंगे।

मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया, जहां इवेंट कंपनी ने उन्हें बताया कि कोर्ट में 17 कमरे बनाए जा रहे हैं, जो एथलीट, नाडा, वीआईपी और तकनीकी स्टाफ के लिए होंगे। उन्होंने खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम और वॉशरूम की स्थिति भी देखी और डीप क्लीनिंग, लॉकर्स और बेंच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने डायटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिक से मुलाकात की। आयुक्त ने फुटबॉल ग्राउंड और दर्शकों के लिए मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

इसके बाद आयुक्त रावत ने गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्विमिंग पूल के हीटिंग सिस्टम की स्थिति जानी। पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि फिल्टर प्लांट में कुछ लीकेज हैं, जिनकी मरम्मत की जा रही है और रविवार तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद हीटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। आयुक्त रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्विमिंग पूल से संबंधित सभी मरम्मत रविवार तक पूरी कर ली जाए।

आयुक्त ने मॉडर्न पैंथालॉन और ट्राइथलॉन ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और शूटिंग रेंज और रैंप को निर्धारित समय में बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने स्टेडियम के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था और साफ पानी की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली।

ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि कूड़ा फेंकना बंद कर दिया गया है और व्यू कटर के जरिए खेलों का प्रचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केमिकल छिड़काव किया जा रहा है ताकि कूड़े से बदबू न आए।


Spread the love