Spread the love

हल्द्वानी रोड पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

हल्द्वानी रोड पर आम पड़ाव के पास मटियाली बैंड के नजदीक ज्योलीकोट गांव में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता के बेटे वेभव और उनका दोस्त अर्पित चौहान थे। वे दोनों हल्द्वानी से नैनीताल लौट रहे थे, तभी मटियाली बैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला। उन्हें तत्काल हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद दोनों युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।


Spread the love