Spread the love

नई दिल्ली :- आधार कार्ड में ऑनलाइन मुफ्त अपडेट की तारीख 14 मार्च तक फिर बढ़ा दी गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बताया कि पहले अंतिम तारीख 14 दिसंबर थी। अगर आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इसे अपडेट कराने की जरूरत है. इस काम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से करा सकते हैं आप इस काम को मुफ्त में करा सकते हैं. UIDAI इस समय आधार को फ्री में अपडेट कराने का मौका दे रहा है. फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2023 थी.  जिसे UIDAI द्वारा 14 मार्च तक फिर बढ़ा दिया गया है . बता दें कि आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से करा सकते हैं. आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के एक-एक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.  पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऑनलाइन कैसे करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट
– सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
– इसके बाद आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अगर आपको एड्रेस अपडेट करना है तो अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनें.
– इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना होगा.
– इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनना होगा.
– अब आपके सामने आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देगी.
– डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें.
– आधार अपडेट की प्रोसेस एक्सेप्ट करें.
– अब आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा. जिसे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.

इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसे आधार की वेबसाइट के जरिये भी अपडेट करा सकते हैं। हालांकि, कार्यालयों में अपडेट की जाने वाली जानकारी के लिए न्यूनतम शुल्क लगेगा।


Spread the love