Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरा आयोजन

संवाददाता सीमा खेतवाल

आज, 27 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर विद्यालय में शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. केवलानन्द काण्डपाल, मुख्य अतिथि किशन सिंह मलड़ा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. केवलानन्द काण्डपाल ने की और शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी नारायण गिरि गोस्वामी ने किया, जिन्होंने सात दिनों के शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विनोद कुमार टम्टा, रामकिशन, दरवान राम, कुँवर राम, कवीन्द्र राम, विक्रम सिंह पिल्ख्वाल, मोहन सिंह, मुकुल भाकुनी, खुशहाल सिंह मर्तोलिया, गणेश रावत, कुलदीप वर्मा, सुन्दर सिंह मेहता, रश्मि पाण्डे, रेनू पाण्डे, सोनिया चन्द्रा, जानकी कपकोटी सहित सभी शिविरार्थी उपस्थित थे। यह शिविर युवा शक्ति को समाज सेवा, सामुदायिक जागरूकता और नेतृत्व कौशल में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा।


Spread the love