परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 144 वाहनों के चालान कर 04 वाहन सीज
परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए हल्द्वानी में बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की। विभाग ने 144 वाहनों के चालान किए और तीन ई-रिक्शा, एक टेंपो ट्रैवलर सहित कुल 04 वाहनों को सीज किया।
संभागीय परिवहन अधिकारी, डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, गोलापार और हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जितेंद्र संगवान, परिवहन कर अधिकारी एन. पी. आर्य, विमल उप्रेती के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
इस दौरान ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, बस, ट्रक और कारों की चेकिंग की गई, जिसमें सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने और नो पार्किंग जैसे उल्लंघन पाए गए। इसके अलावा, ओवर स्पीडिंग और बिना हेलमेट के पकड़े गए 56 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया गया।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र, गिरीश कांडपाल, अरविंद हयांकि, चंदन ढेला, अनिल कार्की, गोधन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
