Spread the love

बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर कठायतबाड़ा में धूमधाम से विद्यारंभ संस्कार समारोह आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर 2 फरवरी 2025: सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल कठायतबाड़ा में आज बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, और सभी भैया-बहनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य भुवन जोशी जी ने नए प्रवेशित 12 छात्रों का विद्यारंभ संस्कार किया। इस खास मौके पर विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री किशोर जोशी जी, शिशु वाटिका प्रमुख हेमा जी, सहायक राधा जी, श्रीमती धनजी, निशा जी, रेनू कोरंगा, और 40 अभिभावकों की मौजूदगी में हुई। इस कार्यक्रम ने विद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और सभी छात्रों को विद्या प्राप्ति की शुभकामनाएं दीं।


Spread the love