Spread the love

जनता दरबार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण की हिदायत

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 3 फरवरी: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, लेकिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी के न पहुंचने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में कुल 13 समस्याएं और शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से कई शिकायतें नागरिकों द्वारा अपने क्षेत्रों में जल, विद्युत, भूमि जांच आदि से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से और शीघ्र किया जाए। जिन मामलों का समाधान नहीं हो पा रहा है, या जो शासन स्तर के मामले हैं, उनके निस्तारण के लिए तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुख्य समस्याओं में से एक, श्रम विभाग का सर्वर न चलने की शिकायत थी, जिससे लाभार्थी विभागीय योजनाओं से वंचित हो रहे थे। इस पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग से जानकारी प्राप्त की, लेकिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुपस्थित मिले, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

साथ ही, विभिन्न नागरिकों ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति, भूमि जांच और निर्माण कार्य से संबंधित समस्याओं की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन और हेलो बागेश्वर पोर्टल की समीक्षा की। उन्होंने लंबित शिकायतों के निस्तारण में विभागों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर लंबित शिकायतों के समाधान की हिदायत दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, ईई जल संस्थान, जल ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि, सेवायोजन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love