Spread the love

रामगढ़ ब्लॉक के भियालगांव में बाघ पकड़ा गया, वन विभाग की टीम की सराहना

रामगढ़, 3 फरवरी: भियालगांव में बाघ के आतंक के बीच वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की। बीते दिनों, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की थी, जिसे विभाग ने मंजूरी दी। इसके बाद, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार और उनकी टीम द्वारा लगातार गस्त करते हुए पिंजड़ा लगाया गया था।

सोमवार सुबह, बाघ पिंजड़े में सावधानी पूर्वक फंसा और वन विभाग ने उसे रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाकर सुरक्षित किया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग की टीम को बाघ पकड़ने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही, वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू), सरपंच किशन राम, धरम पाल, राजेंद्र प्रसाद, बहादुर सिंह, किशन सिंह, मनोज सिंह, सुरेश चन्द्र, सुभाष, पनी राम और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। वन विभाग की समस्त टीम ने इस कार्य को सुचारु रूप से अंजाम दिया और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।


Spread the love