“उत्तराखंड आबकारी विभाग में अधिकारियों के तबादले: नई नियुक्तियों के साथ जिम्मेदारियाँ तय”
उत्तराखंड के आबकारी विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें प्रमुख जिलों जैसे देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी गढ़वाल के जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) को बदला गया है।
- देहरादून में इस बार कुंवर पाल सिंह को चार्ज दिया गया है।
- संयुक्त आयुक्त केके कांडपाल को कुमाऊं मंडल का संयुक्त आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, उन्हें उच्च न्यायालय में आबकारी विभाग के खिलाफ मुकदमों की पैरवी का भी जिम्मा सौंपा गया है।
- विवेक सोनिकिया को उप आबकारी आयुक्त ऊधमसिंहनगर क्षेत्र और उच्च न्यायालय में पैरवी का जिम्मा सौंपा गया है।
- तपन कुमार पांडेय को नैनीताल प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी से हटाकर चमोली जिले का आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- राजीव चौहान, जो पहले जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर थे, अब सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में आयुक्त कार्यालय देहरादून में तैनात होंगे।
- नाथूराम जोशी को ऊधमसिंहनगर प्रवर्तन से ट्रांसफर कर वहां का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- हरीश जोशी को देहरादून से हटाकर नैनीताल प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी दी गई है।
- कैलाश चंद बिंजौला को हरिद्वार का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- प्रमोद गैठानी को हरिद्वार प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- राजेंद्र लाल को चंपावत का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, जबकि तारा चंद पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून में तैनात किया गया है
