Spread the love

बागेश्वर में आग पर काबू, फायर यूनिट की तत्परता से बड़ा हादसा टला

बागेश्वर, 06 फरवरी 2025। आज दिनांक 6 फरवरी को पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, बागेश्वर को फायर स्टेशन से MDT सैट के माध्यम से बागेश्वर नगर क्षेत्र के महनरबूंगा गांव में एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री जी.एस. रावत के नेतृत्व में फायर यूनिट ने तत्काल कार्रवाई की। आधे किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल तक पहुंचे फायर यूनिट कर्मियों ने देखा कि उमा देवी पत्नी श्री केदार सिंह के घर के छत पर रखी घास और लकड़ियों में आग लग गई थी और आग फैलने का खतरा बना हुआ था।

फायर यूनिट टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर उपलब्ध पानी से बाल्टियों में पानी भरकर आग को नियंत्रित किया और आग को पूरी तरह से बुझाया। इस दौरान फायर यूनिट कर्मियों ने घर के किचन से LPG गैस की गंध महसूस की, जिससे खतरे का अनुमान हुआ। तत्परता दिखाते हुए फायर कर्मियों ने किचन में प्रवेश किया और गैस सिलेंडर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया।

LFm गणेश चंद्र ने मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्यों को अग्नि सुरक्षा के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए और फिर फायर स्टेशन लौटे।

इस घटना में फायर यूनिट को आग पर काबू पाने में लगभग आधे घंटे का समय लगा, और सौभाग्यवश आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

फायर यूनिट में कार्यरत कर्मचारी इस प्रकार रहे:

  • LFM गणेश चंद्र
  • चालक रमेश बंगारी
  • FM केदार राणा
  • FM राजेन्द्र प्रसाद
  • FW दिव्या बिष्ट
  • FW रश्मि
  • FW हिना

Spread the love