Spread the love

थाना कांडा व थाना झिरौली पुलिस द्वारा अवैध शराब का नष्टकरण

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 08 फरवरी 2025। थाना कांडा व थाना झिरौली पुलिस ने आज आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई अवैध शराब का नियमानुसार नष्टकरण किया। थाना कांडा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 05 अभियोगों में जब्त शराब को उपजिलाधिकारी बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, और ए0पी0ओ0 माननीय न्यायालय बागेश्वर की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा नष्ट किया गया।

इन सभी अभियोगों से संबंधित शराब को नष्ट करने के आदेश माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर से प्राप्त हुए थे, जिसके बाद यह प्रक्रिया संपन्न की गई।

इसके अलावा, थाना झिरौली में भी आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 03 अभियोगों में जब्त अवैध शराब का विनष्टीकरण समिति द्वारा नियमानुसार किया गया।

इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने और जनमानस में कानून के प्रति विश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।


Spread the love